नाबालिग बेटी से पिता करता था अश्लील हरकत, गुस्से में पत्नी ने कर दी हत्या, पंजाब से भागी और कानपुर में गिरफ्तार

सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक शर्मनाक घटना सामने में आई है। एक कलयुगी पिता अपनी 12 साल की बेटी की इज्जत से खिलवाड़ कर रहा था। नाबालिग बेटी पर पिता की नीयत ठीक नहीं थी। पति की करतूत से आजिज आकर पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को घर में ही छिपा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ सियालदाह जलियांवाला बाग (Sealdah Jallianwala Bagh Express) ट्रेन से बिहार जा रही थी। पंजाब पुलिस का इनपुट मिलने के बाद, कानपुर सेंट्रल स्टेशन में तैनात जीआरपी ने महिला को बच्ची के साथ अरेस्ट कर लिया। जीआरपी ने महिला को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है।पंजाब के थाना सेक्टर 34 में रहने वाली रूबी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। रूबी पति आशीष और 12 साल की बेटी के साथ चंडीगढ़ में रह रही थी। आशीष शराब के नशे में नाबालिग बेटी के साथ अश्लीलता करता था। इसका रूबी विरोध करती थी, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। पति की करतूत से परेशान रूबी ने बीते 10 जून को हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद रूबी बेटी के साथ बिहार जा रही थी।ऐसे हुई गिरफ्तारीपंजाब क्राइम ब्रांच रूबी का पीछा कर रही थी। पंजाब पुलिस ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी से संपर्क साधा, और पूरी घटना की जानकारी दी। बीते रविवार को कानपुर सेंट्रल में जीआरपी और आरपीएफ ने सियालदह जलियावाला बाग ट्रेन से रूबी को गिरफ्तार कर लिया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी ने पंजाब पुलिस से संपर्क कर रूबी की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। जीआरपी ने रूबी और नाबालिक बच्ची को पंजाब क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है।पंजाब पुलिस ने लोकेशन साझा कीजीआरपी थाना प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी के मुताबिक पंजाब के सेक्टर 34 के थाना प्रभारी बलदेव द्वारा जानकारी दी गई कि हत्यारोपी महिला ट्रेन में बैठकर बिहार की तरफ जा रही है। पंजाब क्राइम ब्रांच ने महिला के लोकेशन साझा की। इसके आधार पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने महिला को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद महिला को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।