पिता चलाते हैं कपड़ों की दुकान, बिटिया अफसर बन गई, पहली ही बार में PCS में झंडा गाड़ दिया

जितेंद्र मौर्य, बाराबंकीः उत्तर प्रदेश में PCS-2022 (UPPSC Results) की परीक्षा उत्तीर्ण कर बाराबंकी जिले की बेटी ने राज्य सिविल सेवा में अपनी जगह बनाई है। यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में रेशु जैन ने 8वीं रैंक पाकर नायब तहसीलदार बनी हैं। कपड़ा व्यवसाई की बेटी के अफसर बनने पर लोगों की बधाइयों का दौर जारी है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार रात सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी किया, जिसमें जिले की रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के भिटरिया कस्बे की निवासी कपड़ा व्यवसाई रमेश जैन की 25 वर्षीय बेटी रेशु जैन ने पीसीएस की परीक्षा पास की है। बेटी का रिजल्ट आने के बाद परिवार के साथ पूरे इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है और लोगों के बधाई देने सिलसिला जारी है दादी और माता– पिता की प्रेरणा रेशु जैन के अनुसार सुमेरगंज कस्बे में स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज से प्रांभिक पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। बी.ए करने के बाद M.A में दाखिला लिया था। इनके पिता रमेश जैन जो कि कस्बे में कपड़े की दुकान है। पिता के ने बताया कि शुक्रवार देर रात प्रयागराज से रिजल्ट मिला जिसमें नायब तहसीलदार का पद मिला है। पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण रेशु जैन ने बताया कि प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए दादी और माता पिता ने प्रेरित किया। जिसकी प्रेरणा से वो 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और जिससे उनके सपनों को पूरा करना चाहती थी। पहली बार में क्रैक की परीक्षा, (SDM) बनने का था सपनारेशु जैन ने बताया कि परीक्षा में मुझे पहले प्रयास में सफलता प्राप्त हुई है। हालांकि पढ़ाई के दौरान मेरा सपना एसडीएम बनने का था। रिजल्ट आने के बाद नायब तहसीलदार पद मिलने से काफी खुशी है साथ ही आगे एसडीएम बनने का प्रयास जारी रहेगा।