सबसे ठंडा फतेहपुर, चूरू और बीकानेर में भी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में सबसे ठंडा शहर सीकर का फतेहपुर शेखावाटी दर्ज हुआ है। वहीं चूरू दूसरा सबसे ठंडा शहर बना हुआ है। शनिवार सुबह रिकॉर्ड आंकड़ों में फतेहपुर -3.5, चूरू -7, बीकानेर 1.1, हनुमानगढ़ 2.5, पिलानी 2.9, सीकर 3.5, जैसलमेर 3.9 और फलौदी 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इन 16 शहरों में येलो/ऑरेंज अलर्ट जारी
शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी लोगों को ठिठुरने को मजबूर करने लगी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 शहरों में शीतलहर का येला और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में 3-4 डिग्री सेल्सियस गिरने का आसार है। इन शहरों में शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिलों के साथ अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर और हनुमानगढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी तक यहां शीतलहर की आशंका जताई।