किसानों ने 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च का किया ऐलान, 14 मार्च को दिल्ली में करेंगे महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने किसान आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा के बीच अंतर्राज्यीय सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति को लेकर चर्चा करने के बाद गुरुवार को अहम बैठक की, जिसमें 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने और 14 मार्च को दिल्ली में ‘महापंचायत’ बुलाने का फैसला लिया गया। हजारों किसान एक सप्ताह से अधिक समय से हरियाणा-पंजाब की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।#WATCH | Bharatiya Kisan Union leader Balbir Singh Rajewal says, “Haryana Police entered Punjab, fired at us and also broke our tractors. A case under section 302 IPC should be registered against Haryana CM and Haryana’s home minister. Judicial inquiry should be conducted (into… pic.twitter.com/SqWGXdHm8B— ANI (@ANI) February 22, 2024

बैठक में किसान आंदोलन के दौरान एक दिन पहले हरियाणा सीमा पर एक युवा किसान शुभकर्मन सिंह की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और मृतक के परिजन को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई।VIDEO | “Tomorrow, we will observe ‘black day’ for the injustice done to the farmers by the government. Apart from this, we have demanded compensation of Rs 1 crore for the farmer who was killed (during clashes in Khanauri) and to waive off his loans. We also demanded an inquiry… pic.twitter.com/rF66J9rkRS— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने एसकेएम की समन्वय समिति की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि उनकी मांगों को लागू नहीं किए जाने के कारण पूरे देश में किसान शुक्रवार को ‘काला दिवस’ मनाएंगे। उनकी प्रमुख मांगों में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून बनाया जाना भी शामिल है।’VIDEO | Here is what farmer leader Rakesh Tikait said on the next course of action for the farmer’s protests. “From tomorrow, there will be demonstrations every day. On February 26, tractors will stand on the national highway and state highway leading to Delhi.” pic.twitter.com/HWtZL1UxrB— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024

टिकैत ने कहा, “हम हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ धारा 320 के तहत हत्या का मामला दर्ज करने और एक प्रदर्शनकारी की मौत की न्यायिक जांच करवाने की मांग करते हैं।” उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के एक तरफ ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। यात्रियों को सभी राजमार्गों के एक तरफ के उपयोग की अनुमति दी जाएगी। हम केवल एक तरफ ही ट्रैक्टर चलाएंगे।उन्होंने कहा कि अगली रणनीति के तहत 14 मार्च को दिल्ली में एक ‘महापंचायत’ आयोजित की जाएगी। बुधवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो धरना स्थलों में से एक, खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार शाम को अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिनों के लिए रोक दिया।