चंडीगढ़: किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ के साथ ही पंजाब में गुरुवार को रेलगाड़ियां रोकने का ऐलान कर दिया है। अभी तक इस आंदोलन से दूर चल रहे भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्राहां) ने भी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। बीकेयू ने गुरुवार को रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान कर दिया। इस संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक रोके जाएंगे। पंजाब में कहां-कहां रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कहा गया है कि सात जगहों पर किसान रेल रेल की पटरियों पर बैठेंगे। MSP पर कानून बनाने की मांग कर रहे हजारों किसान बुधवार सुबह एक बार फिर अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए पंजाब-हरियाणा की दो सीमाओं पर डटे रहे। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि चंडीगढ़ में गुरुवार शाम किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नित्यानंद राय के बीच बैठक होगी। दोनों पक्षों के बीच यह तीसरे दौर की बैठक होगी।किसान और पुलिस आमने-सामनेबुधवार को प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा की सीमा पर लगे बैरिकेड्स तोड़ने की नए सिरे से कोशिश की। अंबाला के पास शंभू बॉर्डर और जींद जिले में दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए दृढ़ हैं। कई किसानों ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स हटाने के लिए अपने ट्रैक्टर तैयार रखे हैं। उन्होंने आंसू गैस के असर को कम करने के लिए पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की है। किसानों के एक समूह ने 15 फरवरी को रेल रोको अभियान चलाने की बात कही। गुड़गांव-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस चौकस उधर गुड़गांव-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस चौकस रही। गाजियाबाद में कई किसान नेताओं के घर पुलिस ने डेरा डाले रखा। यूपी गेट बॉर्डर पर सुबह पीक आवर में बैरिकेडिंग की वजह से ट्रैफिक स्लो था। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुबह ट्रैफिक बढ़ा तो बैरिकेड हटाकर वाहनों को निकाला गया। को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे पर सफर टालने की सलाह दी है।सरकार ने कहा, बातचीत के लिए तैयारकेंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस तरह से किसान नेता बयान दे रहे हैं या समस्या को हल करने के बजाय उसे उलझा रहे हैं, उससे लोगों को परेशानी हो रही है। मेरी सभी किसान संगठनों से गुजारिश है कि समस्या को हल करने के लिए बातचीत करें। सरकार उनसे बात करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोई भी नया कानून लाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले तमाम बातों का ध्यान रखना पड़ता है। उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री (अतिरिक्त प्रभार) अर्जुन मुंडा सहित कुछ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने बुधवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन और इससे संबंधित मुद्दों को हल करने के तरीकों पर चर्चा की।कांग्रेस का आरोप, वादाखिलाफी कर रही केंद्र सरकारकांग्रेस ने केंद्र पर एमएसपी मुद्दे पर किसानों के साथ वादाखिलाफी और झूठ बोलने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने आंकड़ों को सामने रखते हुए बीजेपी के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती है कि उसने यूपीए के समय में स्वामीनाथन कमिशन की सिफारिशों को लागू नहीं किया। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, बार-बार वादा करने के बावजूद मोदी सरकार एमएसपी को कानूनी गारंटी देने से क्यों भाग रही है? 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी ने चुनावी रैलियों में वादा किया था कि सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी, जिसमें सभी तरह की लागत और 50 फीसदी मूल्य शामिल होगा लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ।आज एग्जाम, वक्त से निकलें छात्रआज यानी 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सुबह साढ़े दस बजे से एग्जाम शुरू होगा। छात्रों को 10 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि ट्रैफिक संबंधी परेशानियां हो सकती है। ऐसे में छात्रों के लिए सलाह है कि वे घरों से थोड़ा जल्दी निकलें और आने जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें जो ठीक तरीके से चल रही है।