Wrestlers Protest को समर्थन देने पहुंचे पंजाब के किसान और खाप पंचायतें, Delhi Police ने भी की रोकने की तैयारी

दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के दिग्गज पहलवानों का धरना लगातार जारी है। पहलवानों के समर्थन में अब देश के किसानों ने भी जंतर मंतर पर धावा बोल दिया है। पंजाब के कई किसान और खाप पंचायतों भी अब पहलवानों के समर्थन में जुटने लगे है। ये भी ऐलान किया गया है कि संयुक्त महापंचायत धरना स्थल पर ही लगाई जाएगी। वहीं किसानों व पंचायतों के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस विशेष तैयारी कर चुकी है। दिल्ली में बीते कई दिनों से धरना दे पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर कई खाप पंचायतों के नेता और किसानों पहुंचे है। बता दें कि देश के कई शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। पहलवानों का सीधा आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। पहलवानों के समर्थन में अब पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के खाप नेता और किसान दिल्ली स्थित जंतर मंतर पहुंचे है। इससे पहले हरियाणा के रोहतक में 70 खाप पंचायतों ने खिलाड़ियों को समर्थन देने का ऐलान किया था। नेताओं का कहना है कि खिलाड़ियों ने देश की शान बढ़ाई है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। आज पहलवानों अपनी मांगों के लिए धरने पर हैं ऐसे में ये उनके साथ खड़ा होने का समय है। एसकेएम का कूचपहलवानों को समर्थन देने के लिए सात मई को दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। सभी किसानों और पंचायतों से दिल्ली कूच करने की बात कही गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि रविवार को पहलवानों का धरना बड़े आंदोलन में तब्दिल हो सकता है।  अलर्ट पर पुलिसवहीं दिल्ली पुलिस भी खाप पंचायतों और किसानों के जंतर मंतर पहुंचने पर अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर और आस पास के इलाकों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया है। वहीं हरियाणा से दिल्ली आने वाले रास्तों पर भी चाकचौबंद सुरक्षा की गई है। पुलिस सघन चैकिंग अभियान भी चला रही है। दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।