पटना: I.N.D.I.A गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक दिल्ली में होने वाली है। बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। दूसरी ओर खबर आ रही है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बैठक में शिरकत नहीं करेंगे। खबरों की माने तो ललन सिंह की तबीयत खराब है। इस कारण वे दिल्ली नहीं जा सके। 13 सितंबर को दिल्ली में शरद पवार के आवास पर बैठक होनी है। 14 सदस्यीय कमेटी में जेडीयू से ललन सिंह भी सदस्य हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ललन सिंह की तबीतय अचानक खराब हो गई है। इस कारण दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A को ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि उनकी डेंगू कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 10 सिंतबर को नालंदा में ललन सिंह ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था। ललन सिंह के बयान के बाद से ही बिहार की सियासत गर्म है। मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं तेजस्वीगौरतलब है कि जेडीयू से कमेटी में ललन सिंह का नाम था। अब उनकी जगह जेडीयू से कौन शामिल होगा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी ओर आरजेडी से तेजस्वी यादव का नाम है। तेजस्वी यादव मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए हैं और बुधवार को बैठक में शिरकत करेंगेI.N.D.I.A कोऑर्डिनेशन कमेटी में ये हैं सदस्यकांग्रेस से केसी वेणुगोपालडीएमके से टीआर बालूजेएमएम के हेमंत सोरेनशिवसेना के संजय राउतसमाजवादी पार्टी के जावेद अली खानटीएमसी से अभिषेक बनर्जीआम आदमी पार्टी के राघव चड्ढासीपीआई से डी राजानेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला पीडीपी की महबूबा मुफ्तीहालांकि अभी तक सीपीआई-एम ने समिति के लिए अपनी पार्टी के नेता का नाम नहीं दिया है।