FAQ: जानें, चीन में कौन-सा वेरिएंट मचा रहा है तबाही और क्यों एक्सपर्ट्स को चीन के डेटा पर नहीं है भरोसा

नई दिल्ली: चीन के कोविड डेटा पर भारतीय जानकारों को भरोसा नहीं है। इनका कहना है कि अगले चार हफ्ते उस पर नजर रखना जरूरी है, जिससे कि स्ट्रेन में कोई बदलाव हो तो हमें पता चल जाए और इसके अनुसार हम अपनी तैयारी कर सकें। चूंकि चीन में ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट फैल रहा है और भारत में यह वेरिएंट पहले ही आ चुका है तो फिलहाल खतरा नहीं है। मेदांता हॉस्पिटल में कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर सुशीला कटारिया ने कहा कि चीन के आंकड़ों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। चीन सरकार ने बताया कि 20 दिसंबर को वहां 2400 केस आए और 4 मौतें हुईं। इस हफ्ते सिर्फ 7 मौतें बताई जा रही हैं। कोविड के पूरे दौर में वहां सिर्फ 5 हजार मौतें बताई गई हैं। जहां तक अमेरिका की बात है तो वहां इस साल 7 जनवरी को सबसे ज्यादा 9 लाख केस आए थे और 5 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा 670 मौतें हुई थीं। अमेरिका में 20 दिसंबर को 25,714 केस आए और 308 मौतें हुईं। यह दिखाता है कि वहां पीक नीचे आता दिख रहा है। जहां भी टेस्ट ज्यादा होंगे, मरीजों की संख्या बढ़ेगी। अपने देश में भी टेस्टिंग बढ़ेगी तो मरीज बढ़ेंगे।

सफदरजंग के कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि चीन ने सबसे पहले वैक्सीन देना शुरू किया था। उन्होंने भी डेड वायरस से वैक्सीन बनाई थी और सबसे पहले 200 करोड़ डोज देने का दावा किया था। चूंकि उनकी वैक्सीन की क्षमता कम थी और वह शुरू में फैले कोविड के अल्फा स्ट्रेन के दौर में बनी थी, इसलिए जब वायरस का स्ट्रेन बदला तो संक्रमण नहीं रुका। वहीं, भारत में 95% लोगों में हाइब्रिड इम्युनिटी है यानी उनके पास बीमारी के बाद आई कुदरती प्रतिरोधक क्षमता होने के साथ टीके की इम्युनिटी भी है, जो बहुत सक्षम है। यही वजह है कि देश में कोरोना है, लेकिन इसका असर कम है।

चीन में कोरोना की क्या है स्थिति NBT संग समझें

  1. चीन में कौन-सा वेरिएंट मचा रहा है तबाही?चीन में ओमिक्रॉन का वेरिएंट नई लहर के लिए जिम्मेदार है। यह पहले कोविड से संक्रमित हो चुके लोगों और टीका लगवा चुके लोगों को भी बीमार बना रहा है। यह एक शख्स से दूसरे में कहीं जल्दी ट्रांसफर होता है। लक्षण भी पुराने वेरिएंट्स के मुकाबले जल्दी सामने आ जाते हैं।
  2. कितना खतरनाक है BF.7 वेरिएंट?BF.7 का री-प्रॉडक्शन नंबर (RO) 10-18.6 है। यानी इस वेरिएंट से प्रभावित मरीज औसतन 10 से 18.6 लोगों तक कोरोना फैलाने में सक्षम है। आमतौर पर ओमिक्रॉन का औसतन RO 5.08 पाया गया है। शायद यही वजह है कि चीन में कोरोना केस घंटों में दोगुने हो रहे हैं।
  3. इस वेरिएंट के लक्षण क्या हैं?BF.7 के लक्षणों में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, हरारत, उल्टी, दस्त, कमजोरी, हरारत, थकान लगना शामिल हैं। कमजोर इम्यूनिटी वाले मरीजों के लिए यह घातक साबित हो सकता है।
  4. पूरी दुनिया में कहां-कहां फैला BF.7?BF.7 वेरिएंट के केस भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस और डेनमार्क में भी देखे गए हैं। चीन की तुलना में इन देशों में यह वेरिएंट सामान्य ही रहा है। अमेरिका में 10 दिसंबर तक कुल संक्रमण में इसकी भागीदारी महज 5.7 फीसदी थी। जानकारों का कहना है, कमजोर इम्युनिटी और वैक्सीनेशन का न होना, चीन में इसके तेजी से फैलने की वजह हो सकता है।