नई दिल्ली: देशवासियों को झकझोरने वाले श्रद्धा हत्याकांड में अब नई बातें पता चली हैं। दिल्ली की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आफताब अमीन पूनावाला ऐप के जरिए एक साथ कई लड़कियों को डेट कर रहा था। इतना ही नहीं, उनमें से एक लड़की को वह उस मकान पर भी ले आया था, जहां उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े छिपाए थे। आरोपी ने बताया कि उसकी ‘बम्बल’ ऐप पर 2018-19 में श्रद्धा वालकर से दोस्ती हुई थी और बाद में प्यार हो गया। चार्जशीट में बताया गया है कि पूनावाला के बयान के अनुसार दोनों में पहली बार 17 मई 2019 को संबंध बने थे। वालकर के परिवार ने एक प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देख लिया था और उनके संबंधों पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद ही पूनावाला अक्टूबर 2019 में वालकर को मुंबई में किराए के मकान में लेकर आया। वालकर को जब पता चला कि पूनावाला ऐप पर दूसरी लड़कियों से भी बातें कर रहा है तो रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो गई थी। आफताब का दावा है कि श्रद्धा उसके साथ लड़ती थी और उसे परेशान करती थी इसलिए वह उससे छुटकारा पाना चाह रहा था।श्रद्धा हत्याकांड: चार्जशीट की बड़ी बातें1. दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि आफताब के मर्डर करने से पहले से ही श्रद्धा डर के साये में जी रही थी और उसे लगातार अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा था। 2. चार्जशीट में बताया गया है कि आफताब ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और झूठा बयान दिया कि उसने वालकर की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े करके उसे जला दिया। यह भी कहा कि पत्थर पीसने वाली मशीन से हड्डियां पीस कर हवा में उड़ा दिया है।3. कुल 6,629 पन्नों की चार्जशीट के अनुसार, श्रद्धा की हत्या के तुरंत बाद आरोपी डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ की मदद से कई लड़कियों के संपर्क में आया। चार्जशीट के मुताबिक, ‘वह एक युवती के संपर्क में था, जो पेशे से मनोचिकित्सक थी और (उसे)…. अपने फ्लैट पर बुलाया। हालांकि, जब वह फ्लैट पर जाती थी तो आफताब फ्रीज साफ कर देता था और श्रद्धा के शव के टुकड़ों को कभी रसोई के ऊपरी दराज में तो कभी निचले दराज में छिपा देता था।’4. आफताब पूनावाला (28) ने 18 मई 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव के टुकड़े किए। टुकड़ों को फेंकने से पहले करीब तीन हफ्ते तक फ्रीज में रखा था। 5. मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया और पुलिस को निर्देश दिया कि वह इसकी एक कॉपी आरोपी और उसके वकील एमएस खान को भी मुहैया कराए। दस्तावेजों की जांच के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की गई है।