दिल्ली में बेचे जा रहे थे IPL के फर्जी टिकट, पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 लोग

देश भर में इन दिनों क्रिकेट का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों को स्टेडियम में बैठकर देखने का क्रिकेट फैंस में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। मगर मुकाबलों को दिखाने का लालच देकर कई लोग फर्जी टिकट भी बेच रहे है। दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैच के फर्जी टिकट बेचने के आरोप में तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक जिन शहरों में आईपीएल मुकाबले होते हैं वहां ये आरोपी फर्जी टिकट बेचते थे। पुलिस को इन आरोपियों के फर्जी टिकट बेचने की जानकारी मिली थी जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आरोपियों के पास से मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के 80 फर्जी टिकट मिले है। पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस को इनके पास से पांच मोबाइल फोन, कलर प्रिंटर और टिकट छापने की सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है।बता दें कि पुलिस की टीम को मुखबीरों से सूचना मिली थी कि आईपीएल के फर्जी टिकट बेचे जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस सादे कपड़ों में घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों 24 टिकट बेचते हुए पकड़ा था। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो उन शहरों में जाते थे जहां मुकाबले होने थे। यहां वो लोगों को फर्जी टिकट बेचते थे। आरोपियों ने ये भी खुलासा किया कि वो लोग ऐसा पहली बार नहीं कर रहे थे। बीते कुछ सीजन से भी वो ये काम कर चुके है।पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ये भी जानने की कोशिश में जुटी है कि ये इनका गैंग कब से एक्टिव था। इनके गैंग में कुल कितने सदस्य शामिल है। ये लोग कहां कहां तक अपनी पहुंच रखते है। पुलिस को मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी मुंबई से ताल्लुक रखते है।