राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को भाजपा पर हमला करते हुए पार्टी पर विभिन्न राज्यों में विधिवत निर्वाचित सरकारों को तोड़ने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालकिले से दिए गए भाषण पर तंज कसा। उन्होंने 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘मी पुन्हा येइन’ (मैं फिर आऊंगा) मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कही थी और वह सत्ता में आए लेकिन निचले पद पर। अब इसी को लेकर देवेंद्र फडणवीस की ओर से पलटवार किया गया है। इसे भी पढ़ें: ‘मोदी को मणिपुर जाना चाहिए था’, BJP पर निशाना साधते हुए बोले Sharad Pawar- निर्वाचित सरकारों को गिराया जा रहा देवेंद्र फडणवीस का पलटवारशरद पवार का नाम लिए बिना फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘पिछली बार, मैंने कहा था ‘मैं वापस आऊंगा’ और मैं देख सकता हूं कि उस बयान का ‘भय’ अभी भी बरकरार है। कुछ लोग अभी भी भयभीत हैं। मैं उन्हें एक बात बताना चाहूंगा कि जब मैंने ये कहा कि ‘मैं वापस आऊंगा’, तो लोग वास्तव में मुझे वापस ले आए लेकिन कुछ लोगों ने हमें धोखा दिया।’’ दरअसल, शिरडी में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को फडणवीस संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये तंज कसा। एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में विभाजन के स्पष्ट संदर्भ में फडणवीस ने कहा, ‘‘जिन्होंने हमें धोखा दिया, हम उनकी पार्टी को अपने साथ ले आए। इसे भी पढ़ें: I.N.D.I.A कॉन्क्लेव में शरद पवार के सामने अजित से उनकी मुलाकात का मुद्दा उठाया जाएगा: पटोलेमोदी के साथ पूरा देशफडणवीस ने कहा, ‘‘हम तीन एक साथ आए हैं। आप शिंदे जी की कार्यशैली के बारे में जानते हैं और आप मेरे और अजित दादा के बारे में भी जानते हैं। हम तीनों का ऐसा मेल है, जिसे कोई चुनौती नहीं दे सकता।’’ भाजपा नेता फडणवीस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे क्योंकि पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है और वह देश के नागरिकों के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।