उन्नाव में 8 से 13 साल के तीन बच्चों ने किया गैंगरेप, मामला जानकर हर कोई हैरान

मनीष सिंह, उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गैंगरेप के एक मामले ने सबको झकझोकर रख दिया है। गैंगरेप की वारदात मासूम बच्ची के साथ अंजाम दी गई है। इसका आरोप आठ, दस और 13 साल के बच्चों के पर आरोप लगा है। इतने छोटे बच्चों पर गैंगरेप के आरोप ने सबको चौंका दिया है। वहीं पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक मौरावां थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव की रहने वाली एक मासूम बच्ची के साथ उसके ही गांव के ही रहने वाले किशोर लड़कों ने गैंगरेप किया है। मौरावां थाना में 11 फरवरी को गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। कथित आरोपित बच्चों की उम्र 8 साल, 10 साल और 13 साल के बीच की बताई जा रही है।दिसंबर में हुई थी वारदातपीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बच्चों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौरावां थाना प्रभारी पवन सिंह मौर्य ने बताया कि घटना सात दिसंबर की बताई जा रही है। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित और आरोपी दोनों ही किशोर हैं।