‘DG मैडम के मुख से हर दिन गालियां सुन रहा हूं… यात्री मन व्याकुल है! बंधनों से मुक्त होना चाहता है!’

पटना: ‘प्रतिदिन तब से ही अनावश्यक ही DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं’। बिहार के चर्चित आईपीएस ऑफिसर ने ट्वीट किया हैं। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ट्विटर और फेसबुक पर विकास वैभव ने पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे IG, Homeguards and fire Services का दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से ही अनावश्यक ही DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं (Recorded too)! परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है।’ IPS विकास वैभव का ट्वीट वायरलआईपीएस विकास वैभव के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन पर बेवजह गाली देने का आरोप लगाया है। हालांकि चर्चा का विषय बनने के बाद विकास वैभव ने ट्वीट को फौरन डिलीट कर दिया। मगर कुछ और ट्वीट उनके हैंडल पर है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है। बिहार में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारी अपनी बदजुबानी के लिए काफी चर्चा में हैं, कुछ दिन पहले सीनियर आईएएस केके पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने जूनियर अफसरों को गालियां दे रहे थे। विकास वैभव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि ‘यात्री_मन व्याकुल है! बंधनों से मुक्त होना चाहता है! परिस्थितियां अवरोध उत्पन्न करती प्रतीत भले हो रहीं हों परंतु #यात्री_मन यह भी जानता है कि #यात्री_मन को कोई बांध नहीं सकता है! जो निर्धारित है, वह स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त करेगा! शेष सब माया ही है परंतु कर्म महत्वपूर्ण है!’इसके अलावा विकास वैभव ने संस्कृत का एक श्लोक भी ट्वीट किया है। जिसमें हिन्दी में मतलब भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि “विद्याविनयोपेतो हरति न चेतांसि कस्य मनुजस्य। कांचनमणिसंयोगो नो जनयति कस्य लोचनानन्दम्॥” अर्थात- “विद्यावान और विनयी मनुष्य सभी का चित्त हरण (आकर्षित) कर लेता है । जैसे स्वर्ण और मणि का संयोग सबकी आँखों को सुख प्रदान करता है।” फेसबुक पर वायरल स्लाइड में गाली की बातइसके अलावा विकास वैभव के दो फेसबुक स्लाइड भी वायरल हैं, जिसमें कहा गया है कि ‘सबसे अधिक दुख तब हुआ जब 9वीं कक्षा की अनुभूति के पश्चात पुन: बिहार बोलकर इसलिए गाली दिया गया चूंकि उनका मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने उन्हें DG के लिए योग्य नहीं माना और नहीं चुना। चूंकि DG बनने के लिए उनके द्वारा Homeguards and Fire Services के लिए कार्य किया जा रहा था परंतु निराशा में भई ऐसी पराकाष्ठा हुई कि वचनों पर भी नियंत्रण नहीं रहा, सच में द्रवित हूं। महाराष्ट्र में अनेक महापुरुष मेरे आदर्श हैं। छत्रपति शिवाजी तथा स्वातंत्रवीर प्रेरणा हैं। यात्रीमन गतिमान है और रहेगी। ऊँ।’दूसरी स्लाइड में कहा गया है कि ‘मेरी पत्नी पत्नी तथा माता को संबोधित करके मुझसे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दीं, पहले रिकॉर्डिंग कर सकता था, इसलिए मोबाइल साथ लाने से मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है परंतु किंकर्तव्यविमूढ़ नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं, सब माया है, ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से ही प्रार्थनारत हूं।’ IG, Homeguards and fire Services के पद पर तैनातविकास वैभव बिहार के चर्चित आईपीएस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम चलाते हैं। इसके साथ ही आईएपीएस विकास वैभव कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। फिलहाल IG, Homeguards and fire Services के पद पर तैनात हैं। रिपोर्ट- रंजीत विशाल