कंगाली की हालत में भी पाकिस्तान में भारत से सस्ता है पेट्रोल, जानिए क्या है रेट

नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत ( in Pakistan) रेकॉर्ड स्तर पर है। आईएमएफ ने उसे लोन देने के लिए कड़ी शर्तें रखी हैं। पाकिस्तान की सरकार ने इन शर्तों को मान लिया है। इसमें पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी शामिल है। अभी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 249.8 रुपये और हाई स्पीड डीजल की कीमत 295 रुपये लीटर है। माना जा रहा है कि 16 फरवरी यानी कुल से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 12.8 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पेट्रोल की कीमत 281.87 रुपये और डीजल की कीमत 327.84 रुपये पहुंच सकता है। हालांकि इस बढ़ोतरी के बावजूद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत भारत के मुकाबले कम ही रहेंगी। दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है जो पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से 312.56 रुपये बैठती है। एक भारतीय रुपये की कीमत 3.23 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। यही वजह है कि पाकिस्तान में पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमत ज्यादा है। हालांकि भारत में इसके उलट स्थिति है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये है। पाकिस्तान रुपये में देखें तो भारत में डीजल की कीमत अभी 289.62 रुपये बैठती है। पाकिस्तान में हाई स्पीड डीजल की कीमत अभी 295 रुपये लीटर है। यानी पाकिस्तान में डीजल की कीमत भारत के मुकाबले छह रुपये अधिक है। हाई स्पीड डीजल का इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट के साथ एग्रीकल्चर सेक्टर में होता है। इसलिए इसकी कीमत में तेजी से चौतरफा महंगाई बढ़ सकती है। 10 महीने से नहीं बदली कीमतयूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पिछले साल मार्च में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी। हालांकि हाल के दिनों में इसमें गिरावट आई है। भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले साल अप्रैल में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव किया था। मई में केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने भी हाल में कहा था कि पेट्रोलियम कंपनियों का घाटा अभी पूरा नहीं हुआ है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा था कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को तीसरी तिमाही में पेट्रोल की बिक्री पर 10 रुपये प्रति लीटर की दर से मुनाफा हुआ। दूसरी ओर डीजल पर नुकसान घटकर 6.5 रुपये प्रति लीटर रह गया।