MP Election: मान मनोव्वल के बाद भी नहीं मान रहे कांग्रेस के बागी,निगम मंडल अध्यक्ष तो कोई आयोग में मांग रहा पद

बागी उम्मीदवारों ने उन्हें मनाने में लगे नेताओं से राजनीतिक सौदेबाजी से भी परहेज नहीं किया। किसी ने कहा मैं नामांकन वापस लेने को तैयार हूं पर यदि सरकार बनती है तो मुझे निगम मंडल में अध्यक्ष का पद चाहिए। कुछ लोगों ने कहा कि हमें आयोग में पद चाहिए।