Euro Qualifiers: Cristiano Ronaldo ने खेला 200वां इंटरनेशनल मैच, ऐसा करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 200 अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। ये उपलब्धि उन्होंने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफायर राउंड में हासिल किया है। आईसलैंड के खिलाफ ये मुकाबला रेकजाक में लौगरडालवोलर में खेला गया था।पुर्तगाल ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में आइसलैंड को 1-0 से मात दी है। इस मुकाबले में रोनाल्डो ने बेहद शानदार उपलब्धि हासिल की है। पुर्तगाल के लिए 200वां मुकाबला खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले खिलाड़ी बन गए है। इस उपलब्धि के लिए रोनाल्डो का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हुआ है। 38 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नाम ये रिकॉर्ड बना लिया है।बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को पुर्तगाल के लिए गोल किया और उसके बाद चार मैच में चौथी जीत दर्ज कराई है। इस जीत के साथ यूरो कप के लिए टीम ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है। पुर्तगाल की टीम ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है। इस मुकाबले के अंतिम क्षणों में आए गोल की बदौलत ही पुर्तगाल ने आईसलैंड को हराने में कामयाबी हासिल की, जिससे ये मुकाबला ऐतिहासिक बन गया। इस गोल को करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने चिरपरिचित अंदाज में जश्‍न मनाया।रोनाल्डो ने कही ये बातआईसलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि यह मेरे लिए अविश्वसनीय उपलब्धि है। यह बढ़िया है। मैंने ही अंत में विजयी गोल किया, जो और भी खास है। उन्होंने स्वीकार किया कि हम बहुत अच्छा नहीं खेले, लेकिन फुटबॉल में कभी-कभी ऐसा होता है। हमने गोल किया और मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे। मैं 200 मैच खेलकर बहुत खुश हूं, लेकिन यह जीत और भी खास है।