दिल्ली कैपिटल्स की डायरेक्ट फाइनल में एंट्री, दूसरी पोजीशन के लिए यूपी- मुंबई में घमासान

मुंबई: का आखिरा लीग स्टेज मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में 21 मार्च मंगलवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से अपने नाम कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब दिल्ली 26 मार्च रविवार को यूपी और मुंबई इंडियंस में से किसी एक टीम से फाइनल मुकाबला खेलेगी। डीसी ने बड़ी आसानी के साथ यूपी को लीग के आखिरी गेम में हराया। दिल्ली का दबदबा गेंदबाजी समेत बल्लेबाजी में भी देखने को मिला।यूपी ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए 138 रनदिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में यूपी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। वॉरियर्स की तरफ से सर्वाधिक 58 रन ताहिला मैक्ग्रा ने बनाए। वह अंत तक नाबाद भी रही। ताहिला के बल्ले से इस पारी में 8 चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। वहीं कप्तान एलिसा हेली ने भी 36 रन की गजब की पारी खेली। दिल्ली की ओर से 3 विकेट लेकर ऐलिस कैप्सी सबसे सफल गेंदबाज रहीं। राधा यादव ने भी 2 विकेट झटके जबकि जेस जोनासेन को भी एक सफलता मिली। 5 विकेट और 13 गेंदे रहते दिल्ली ने जीता मैच139 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने ताबड़तोड़ पारी का आगाज किया। कप्तान मेग लैनिंग ने महज 23 गेंद में ही 5 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से39 रन ठोक डाले। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरी मारीजान कैप और ऐलिस कैप्सी ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से 34 -34 रन की शानदार पारी देखने को मिली। लेकिन कैप अंत तक नाबाद रहीं। ऐसे में डीसी 13 गेंद और 5 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत गई। यूपी की ओर से शबनम इस्माइल ने 2 जबकि यशश्री और सोफी एक्लेस्टोन को भी 1-1 सफलता मिली।