कानपुर गंगा बैराज में दिखा कैनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का जोश

कानपुर,17 मार्च . Uttar Pradesh कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय 33वीं कैनोइंग चैंपियनशिप-2024 के आयोजन में खिलाड़ियों का जोश देखने को मिला. बोट क्लब में गंगा की लहरों के बीच खिलाड़ियों ने ऐसा करतब दिखाया कि लोगों की नजरें उन पर टिकी रहीं.
Kanpur के मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में प्रतियोगिता Sunday को शुरू हुई. इसमें प्रयागराज,प्रतापगढ़, कानपुर,फतेहपुर,जौनपुर,भदोही, Lucknow,Varanasi एवं उप्र Police के लगभग 70 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
उप्र कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि चैंपियनशिप प्रतियोगिता दो भागों में हो रही है. पहली 200 मीटर और दूसरी 500 मीटर की प्रतियोगिता है. प्रतियोगिता में प्रयोग की जाने वाली बोट में कनोए, रोइंग, एक स्पीड बोट और वाटर स्कूटर का प्रयोग होगा.
/राम बहादुर /सियाराम