राजकोट: यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की फिरकी से भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।राजकोट टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने ओवर में रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव के खाते में भी 2 विकेट आए। वहीं जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट लिए।यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतकइंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने बैक टू बैक दोहरा शतक लगाकर धमाल मचा दिया। यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में 214 रनों की दमदार पारी खेली। यशस्वी खेल के तीसरे तीन 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे, लेकिन चौथे दिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद वह फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे और दोहरा शतक ठोक दिया।यशस्वी के अलावा टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल 91 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सरफराज खान ने भी 68 रनों की नाबाद पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के दमदार खेल से रोहित शर्मा ने पारी को 4 विकेट 430 रन बनाकर घोषित कर दिया। इस तरह पहली पारी में मिले 126 रनों की बढ़त के आधार पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 557 रनों का लक्ष्य रखा।रोहित और जडेजा ने बल्लेबाजी में मचाया धमालइंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन 131 रनों की पारी खेली। रोहित के बाद रविंद्र जडेजा ने भी शतक ठोक दिया। इस वहीं निचले क्रम में अपना डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके कारण भारत ने 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।