नोएडा की सबसे ऊंची सुपरनोवा बिल्डिंग की 35 वीं मंजिल से कूदकर इंजीनियर ने किया सुसाइड

मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सबसे ऊंची इमारत सुपरनोवा बिल्डिंग की 35वीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने एक पेपर पर अपना मोबाइल नम्बर, अपने पिता का नाम और फोन नम्बर लिख कर छोड़ दिया था। यह घटना रविवार तड़के सुबह करीब 3:00 से 5:00 बजे के बीच की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में 23 वर्षीय युवक ने 35वीं मंजिल के टेरेस से कूदकर अपनी जान दे दी है। मृतक युवक केरला के एर्नाकुलम जिले का रहने वाला है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना-126 के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 10/11 जून 2023 की रात्रि को थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत एक युवक अर्जुन अलोसहियस पुत्र अलोसहियस जार्ज उम्र 23 वर्ष द्वारा सुपरनोवा बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली गयी है। मृतक युवक केरला के एर्नाकुलम जिले का रहने वाला है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है।(नोट: अगर आप जीवन में किसी समस्‍या को लेकर तनाव के दौर से गुजर रहे हैं तो परेशान मत होइए। आपकी समस्‍या का निदान है। आप भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर फोन कीजिए। यहां निश्चित रूप से आपको मदद मिलेगी। अगर आपके मन में सुसाइड करने जैसे विचार आ रहे हैं तो खुद को अकेला मत महसूस कीजिए। अपने दोस्‍तों और परिवारवालों से इस मुद्दे पर बात कीजिए।)