भोपाल (dailyhindinews.com)। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार को विधानसभा में हुई। ऊर्जा मंत्री ने समिति सदस्यों को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरी हो, वहाँ तुरंत केबल बदलें। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सतत विद्युत आपूर्ति की जा रही है। विद्युत लाइनों का सतत मेंटीनेंस किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी ने वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बिजली क्षेत्र में आवश्यक सुधारों संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री गणेश शंकर मिश्रा, एमडी पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी श्री अमित तोमर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021