बिजली कंपनी ने जारी किए कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के चतुर्थ समयमान वेतनमान के आदेश

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आज कंपनी के चार कार्यरत व सेवानिवृत्त सहायक अभ‍ियंताओं के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी कर दिए गए।

जिन अभ‍ियंताओं के आदेश जारी किए गए वे हैं- प्रमोद कुमार गंगेले (सेवानिवृत्त), दिनेश कुमार खरे (सेवानिवृत्त), नितिन खत्री व आलोक दास (दोनों कार्यरत)।

इसी तरह पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कंपनी के 13 वरिष्ठ व कनिष्ठ शीघ्रलेखक के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी कर दिए गए।

जिन वरिष्ठ व कनिष्ठ शीघ्रलेखक के आदेश जारी किए गए वे हैं- जयराम पटेल, शंभू नाथ सिंह, नीरज दुबे, अंजू शर्मा, उषा जी. नायर, सुमित्रा पांडे, सुनीता एम. नायडू, ज्योति बाला जैन, शारदा खरे, प्रभा दिवाकर, गिरीश कुमार शर्मा, मिलिंद करकरे व वामनराव देशमुख।