Election Results 2023: विधानसभा चुनाव में भीतरघात का आरोप, महू के सात भाजपाईयों को नोटिस

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके मनोज पटेल के खिलाफ भी कुछ भाजपाई थे और उन्होंने भाजपा के बागी उम्मीदवार चौधरी का खुलकर काम किया हैै। उन भीतरघातियों की सूची तैयारी की जा रही हैै।