Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन जवान घायलछत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुरक्षा बलों और नक्सिलियों के बीच सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई है। मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शादी से पहले परिवार के साथ वोट डालने पहुंचा दूल्हाछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ मतदान केंद्र 140 पर शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे सरदार अमृत सिंह। सरदार अमृत सिंह ने शादी के जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया। पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के प्रति उनके और परिवार की जागरूकता सराहनीय है।जिला @RajnandgaonDist के डोंगरगढ़ मतदान केंद्र क्र 140 में शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे सरदार अमृत सिंह।सरदार अमृत सिंह ने शादी के जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया।पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के… pic.twitter.com/F202ijy6RV— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 7, 2023

कोंडागांव: कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी अपने परिवार के साथ मतदान करने भेलवापदर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचेकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी अपने परिवार के साथ मतदान करने भेलवापदर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचेआम नागरिकों के साथ कतार में खडे होकर किया अपने बारी का इंतजार@ECISVEEP@SpokespersonECI@CEOChhattisgarh@DeepakSoni_1#mawakondanaar#ECISVEEP#SVEEP#मतदान pic.twitter.com/rDE5HTWtbi— Kondagaon (@KondagaonDist) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55% और मिजोरम में 52.73% हुआ मतदान 44.55% voter turnout recorded till 1 pm in Chhattisgarh and 52.73% in Mizoram. #ChhattisgarhElections2023 #MizoramElection2023 pic.twitter.com/k6mnIxMTbu— ANI (@ANI) November 7, 2023

छत्तीसगढ़: कबीरधाम जिला के वाचनालय भवन मतदान केंद्र में भारी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे. @KabirdhamDist के वाचनालय भवन मतदान केंद्र में भारी संख्या में पहुँच रहे मतदाता।सेल्फ़ी पॉइंट, प्राथमिक चिकित्सा, मतदान मित्र, व्हीलचेयर की सुविधा एवं बच्चों के खेलने की जगह के साथ मतदान केंद्र में जारी है मतदान।#ECI #ECISVEEP#Chunaitihar@ECISVEEP@SpokespersonECI pic.twitter.com/gc7bxxR3Gs— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुकमा में नक्सलियों ने की फायरिंग, सुबह हुआ था IED धमाकाछत्तीसगढ़ में मतदान जारी है। इस बीच सुकमा में नक्सलियों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बूथ-195 के पास नक्सलियों ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागीं। इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले सुबह IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23% और मिजोरम में 31% मतदान दर्जचुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। राज्य की नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, मिजोरम में 11 बजे तक 31.03 फीसदी मतदान हुआ है।छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशतPoll percentage in Chhattisgarh (first phase elections) at 11 AM, 7 November 2023.#ChunaiTihar@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/HUEN54owev— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 7, 2023

मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा ने आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला #WATCH मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।#MizoramElections2023 pic.twitter.com/lxXuWwyPEH— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं- बस्तर रेंज के IGछत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, “आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पु्ख्ता व्यवस्था की गई है। सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं।”हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।”छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.93% और मिजोरम में 12.80% मतदान सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93% और मिजोरम में 12.80% मतदान हुआ।#ChhattisgarhElections2023 #MizoramElection2023 pic.twitter.com/I3mt4e7hs0— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहानक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने अपना वोट डालाछत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। लोग उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि हमारी सरकार ने पिछले 5 सालों में जो काम किया है, उसके आधार पर हम फिर से सरकार बनाने में सफल होंगे।मिजोरम में मतदान के बीच जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के.सपडांगा की प्रतिक्रियामिजोरम की 40 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के.सपडांगा ने कहा, “वह (सीएम ज़ोरमथांगा) सपना (सत्ता में वापस आने का) दिखा रहे हैं। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। वह दोबारा नहीं आएंगे। लोगों के आंदोलन से ऐसा लगता है कि वही सरकार दोबारा नहीं आएगी, क्योंकि इस समय सत्ता विरोधी लहर है।”पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील कीछत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई।Chhattisgarh Assembly Polls: PM Modi urges people to participate in festival of democracyRead @ANI Story | https://t.co/ZGf0byS9a4#ChhattisgarhElections2023 #Chhattisgarh #PMModi #ChhattisgarhElection pic.twitter.com/JLA1dkSBad— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लगी कतारVoters stand in a queue to cast their votes at a model polling station in Sarona under Kanker Assembly Constituency.#ChhattisgarhElection2023 pic.twitter.com/jS2Av7Xmbt— ANI (@ANI) November 7, 2023

मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें- मिजोरम के राज्यपालमिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा, “मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें। मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।”छत्तीसगढ़ के मंत्री और कोंटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने अपना वोट डाला#WATCH | Chhattisgarh Minister and Congress candidate from Konta Assembly Constituency, Kawasi Lakhma cast their votes for the Chhattisgarh Assembly elections 2023 at polling booth number 36 in the Konta Assembly constituency. pic.twitter.com/YUGyVTwfQ2— ANI (@ANI) November 7, 2023

जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार- राहुल गांधीजब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी: ✅किसानों का कर्ज़ माफ✅20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी✅भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष✅धान पर ₹3,200 MSP✅तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा✅तेंदूपत्ता के लिए…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2023

मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल दक्षिण-II में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला#WATCH | Mizoram Governor Hari Babu Kambhampati casts his vote at a polling booth in Aizawl South – II. #MizoramElections2023 pic.twitter.com/wDjBQVlLRt— ANI (@ANI) November 7, 2023

मिजोरम चुनाव: आइजोल दक्षिण 1 निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला पहुंची#WATCH मिजोरम चुनाव | आइजोल दक्षिण 1 निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला पहुंची। pic.twitter.com/79vkFBvQ1P— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला #WATCH | Mizoram Congress chief Lalsawta casts his vote at a polling station in Mission Vengthlang of Aizawl. #MizoramElections2023 pic.twitter.com/2H8lhHwLnz— ANI (@ANI) November 7, 2023

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सकेमिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके। उन्होंने कहा, “मशीन काम नहीं कर रही थी तो मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और उसके बाद मतदान करूंगा।”मिशन वेंगथलांग में मतदान केंद्र 27 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे#WATCH मिशन वेंगथलांग में मतदान केंद्र 27 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे।#MizoramElections2023 pic.twitter.com/aZqb7IDHdK— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायलछत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए IED धमाके में CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ में मतदान जारी है।मिजोरम चुनाव: सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष जोरमथांगा ने अपनी पार्टी की जीत का किया दावामिजोरम की 40 सीटों पर मतजान जारी है। इस बीच सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष जोरमथांगा ने कहा कि यह त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। यह एमएनएफ सरकार होगी। मुझे इस पर पूरा भरोसा है।#WATCH | Mizoram elections | CM and MNF president Zoramthanga says, “It will not be a hung Assembly. It will be MNF Government. I have full confidence in that.””BJP is not an alliance partner. NDA is there in the Centre. Here in the state, we don’t have any alliance with BJP or… pic.twitter.com/BX297Gymin— ANI (@ANI) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान कियाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया।#WATCH | BJP candidate from Narayanpur, Kedar Kashyap casts his vote for the Chhattisgarh Assembly Elections 2023 at polling booth number 212 in Bhanpuri Assembly Constituency. pic.twitter.com/cbh8FejMRI— ANI (@ANI) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोटिंग शुरूछत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। बाकी 10 सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।Voting for the first phase of Chhattisgarh Assembly Elections 2023 begins. Twenty of the 90 assembly seats will be voting in the first phase of polls. Over 40 lakh electors will vote across 5,304 polling stations in the first phase. pic.twitter.com/HTHM9J39nj— ANI (@ANI) November 7, 2023

मिजोरम की सभी 40 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू मिजोरम की सभी 40 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।Voting for Mizoram Assembly Elections 2023 begins. pic.twitter.com/qufBy3nlal— ANI (@ANI) November 7, 2023

मिजोरम में थोड़ी देर में शुरू होगा मतदानमिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। मतदान की तैयारी पुरी कर ली गई है। आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र के दृश्य।#WATCH | Aizawl: Preparations underway at the polling booth for the Mizoram Assembly Elections 2023Voting for Mizoram Assembly Elections 2023 is to begin at 7 am today. (Visuals from 19-Aizawl Venglai-I YMA Hall polling station under Aizawl North-II assembly constituency.) pic.twitter.com/VPcOul2j4C— ANI (@ANI) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदानछत्तीसगढ़ के कोंडागांव के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग की तैयारी पूरी हो गई है। यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरूहो जाएगा। #WATCH | Chhattisgarh: Preparations, mock poll underway as voting for the #ChhattisgarhElections2023 to begin at 7 am today; visuals from a polling booth in Kondagaon. pic.twitter.com/CS6QJsQmBB— ANI (@ANI) November 7, 2023

छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदानछत्तीसगढ़ और मिजोरम में थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान होना है और मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें से कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में हैं।छत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। बाकी 10 सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। जिन 20 सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है। पार्टी ने इन 19 में से दो सीटें उपचुनाव में जीती थीं।मिजोरम की सभी 40 सीटों पर आज एक ही चरण में मतदान होना है। यहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जो पहले 39 सीटों पर चुनाव लड़ती थी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवार भी मैदान में हैं। राज्य में AAP पहली बार चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा, 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।मिजोरम में 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 18 महिलाएं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।#WATCH | Rajnandgaon, Chhattisgarh: Preparations underway as voting for the first phase of #ChhattisgarhElections2023 to begin at 8 am today; visuals from Booth No – 96 Wesleyan English Medium School, Rajnandgaon. pic.twitter.com/vjMBeamlxN— ANI (@ANI) November 7, 2023