महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है। अजित पवार के पार्टी को समर्थन किए जाने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक तरफ उद्धव ठाकरे क्लीन बोल्ड हुए थे, जिन्हें शिवसेना ने ही लौटा दिया था। वहीं अब शरद पवार भी हिट विकेट हो गए है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ रहा है। मोदी का विकास सभी ने देखा है। वर्ष 2024 में भी दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।