सीएम नीतीश के करीबी मंत्री के रिश्तेदार पर शिकंजा, ईडी और इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ मारा छापा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सुबह सुबह हड़कंप मच गया। यहां सीएम के बेहद करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी के साले अजय सिंह रहते हैं। अजय सिंह उर्फ कारु सिंह के ठिकाने पर गुरुवार की सुबह में ही ED (Enforcement Directorate) और आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीमों ने धावा बोल दिया। ये छापेमाी नगर थाना इलाके के कृष्ण नगर मोहल्ले में हो रही है। बताया जा रहा कि बिल्डर अजय सिंह उर्फ कारु सिंह JDU अध्यक्ष ललन सिंह के भी काफी करीबी हैं। बेगूसराय में सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री उर्फ कारु सिंह के आवास पर ईडी और इनकम टैक्स के संयुक्त छापेमारी की जा रही है। हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। मंत्री के साले के ठिकानों पर छापाबताया जा रहा है कि मंत्री के साले मटिहानी निवासी अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े उद्योगपति हैं और JDU अध्यक्ष ललन सिंह के भी करीबी भी बताये जा रहे हैं। काफी संख्या में पुलिस फोर्स और दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम गुरुवार की सुबह 6:00 बजे ही नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण मोहल्ला स्थित अजय सिंह के आवास पर पहुंच गई और छापेमारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार ईडी के द्वारा और इनकम टैक्स की टीमें साथ में छापेमारी कर रही हैं। छापेमारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।