बीजेपी और कांग्रेस के असंतुष्टों पर नजर
एआईएमआईएम नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने बताया कि वे उन लोगों का स्वागत कर रहे हैं जिन्हें अपनी पार्टियों में उचित सम्मान नहीं मिला। चाहे वे भाजपा में रहे हों या कांग्रेस में। उन्होंने कहा, ‘जब वे हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए हमारे कार्यालय आते हैं, तो सम्मान स्वरूप हम उन्हें बिरयानी या नाश्ता खिलाते हैं ।’
सम्मान में बिरयानी और नाश्ता
उन्होंने बताया कि पार्टी में आए नए सदस्यों को मालाएं पहनाई जाती हैं और उनकी धार्मिक प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें भोजन दिया जाता है। उन्हें यह महसूस कराया जाता है कि वे सही जगह पर आए हैं। मैं उनकी समस्याएं सुनता हूं और उन्हें सुलझाने का प्रयास करता हूं।
20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा
एआईएमआईएम नेता ने दावा किया कि वर्तमान में चल रहे अभियान में अब तक 20,000 से अधिक लोग उनकी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। दिवाली के बाद भोपाल के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी इस तरह का कदम उठाएगी।
ओवैसी ने दी जिम्मेदारी
निजामी ने कहा कि उन्होंने हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान नरेला में पार्टी अध्यक्ष ओवैसी की एक जनसभा का आयोजन किया था। इस दौरान ओवैसी ने उन्हें भोपाल में पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा था।