बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में रविवार तड़के सुबह भूकंप () के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, तड़के सुबह जब लोग नींद में रहे होंगे तभी बीकानेर में धरती हिली। तड़के सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। इसका केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम की ओर था। भूकंप के झटके आते ही लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। हालांकि, भूकंप के झटके ज्यादा तेज नहीं थे इसलिए लोगों को पता नहीं चल सका। बीकानेर में हिली धरती तो मच गया हड़कंपचार दिन पहले भी महसूस किए गए थे। उस समय दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तगड़े झटके लगे थे। ग्वालियर में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटकों का अलर्ट आया। हाल के समय में लगातार अलग-अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब रविवार सुबह बीकानेर में धरती फिर से डोली। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।4.2 तीव्रता का आया भूकंपबीकानेर में आए भूकंप झटकों से जान-माल के नकुसान की सूचना नहीं है। ये झटके काफी हल्के थे लेकिन लोगों में डर और अफरातफरी के हालात जरूर हो गए। वहीं बीकानेर से करीब आधे घंटे पहले अरुणाल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। लगातार आ रहे भूकंप के झटकेमध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार मापी गई है। मौसम विज्ञानियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से लगभग 10 किलोमीटर अंदर था। यह भूकंप का झटका सुबह 10 बजकर 31 पर आया।