लद्दाख के करगिल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता

कारगिल। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले में सोमवार रात 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भूंकप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप रात नौ बजकर 21 मिनट पर आया और इसका केंद्र करगिल से 148 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। इसमें कहा गया है कि भूकंप की गहराई सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी। पुलिस ने बताया कि तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लद्दाख में रविवार रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।