Rajasthan के कई जिलों में धूल भरी आंधी और मेघगर्जन की चेतावनी

राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के अनेक जिलों में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, धूलभरी आंधी और तेज हवाएं दर्ज की गई।
विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी तीन दिन तक धूलभरी आंधी और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिये यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिन तक अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर सहित 20 से अधिक जिलों में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान अलवर के थानागाजी में तीन सेंटीमीटर, सीकर के पाटन में दो, दातारामगढ़ में दो, झुंझुनूं के खेतड़ी में दो, सीकर के खंडेला में दो, चिड़ावा में एक सेंटीमीटर, सीकर के श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ शेखावटी में एक-एक सेंटीमीटर और अन्य कुछ स्थानों पर एक सेंटीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई।
प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया वहीं सोमवार को रात का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।