DU की ‘सिम्युलेटेड लिस्ट’ आज, जानें कैसे छात्रों की बड़ी मुश्किल हल करेगी ये सूची

दिल्ली यूनिवर्सिटी आज ‘सिम्युलेटेड लिस्ट’ जारी करने वाली है. DU की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी होने से कुछ दिन पहले ही इस टेंटेटिव लिस्ट को जारी किया जाएगा. दरअसल, इस लिस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को इस बात का आइडिया दिया जाएगा कि वे किस कॉलेज या कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. Delhi University लिस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को ये भी मालूम चल जाएगा कि उनके द्वारा चुने गए कॉलेज या कोर्स में एडमिशन मिलने की कितनी संभावना है. अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि एडमिशन की संभावना कम है, तो वह अपने कोर्स और कॉलेज के प्रेफरेंस को बदल सकता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से बदलाव के लिए एक करेक्शन विंडो भी ओपन की जाएगी. जहां जाकर स्टूडेंट्स अपने प्रेफरेंस में बदलाव कर सकते हैं. डीयू की पहली कट-ऑफ लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इस साल एडमिशन के लिए तीन कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. अगर फिर भी सीट खाली रह जाती हैं तो इन तीन कट-ऑफ लिस्ट के बाद भी लिस्ट जारी की जाएगी.
डीयू का एडमिशन शेड्यूल क्या है?

14 अक्टूबर: सिम्युलेटेड लिस्ट
18 अक्टूबर: पहली कट-ऑफ लिस्ट
19 अक्टूबर: एक्सेप्टेंस ऑफ सीट, कॉलेज वेरिफिकेशन
25 अक्टूबर: खाली सीटों का डिस्पले
30 अक्टूबर: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट
4 नवंबर: खाली सीटों का डिस्पले
10 नवंबर: तीसरी कट-ऑफ लिस्ट
17 नवंबर: फर्स्ट स्पॉट एलोकेशन का ऐलान
22 नवंबर: फर्स्ट स्पॉट एलोकेशन लिस्ट की घोषणा

1.5 लाख स्टूडेंट्स ने कॉलेज-कोर्स प्रेफरेंस चुना
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी की 70 हजार अंडरग्रेजुएट सीटों पर एडमिशन के लिए 2.17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. 1.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कॉलेज-कोर्स प्रेफरेंस को सेलेक्ट कर लिया है. इस तरह ये रजिस्ट्रेशन की संख्या से 67,000 कम रहा है. यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली बार सीयूईटी स्कोर के आधार पर बनाई गई कट-ऑफ लिस्ट के जरिए एडमिशन दिया जाएगा. अगर किसी स्टूडेंट का CUET Score एकसमान रहता है, तो फिर 12वीं क्लास के नंबर को टाइ-ब्रेकर के तौर पर माना जाएगा. इस साल डीयू के 67 कॉलेजों, डिपार्टमेंट और सेंटर्स में 79 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा.