Umaria: उमरिया में बारिश से बसाड़ नाले पर बना पुल बहा, आवागमन ठप होने से सैकड़ों का गांवों का संपर्क टूटा

उमरिया जिले में लगातार भीषण बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। कुछ ऐसे नदी-नाले हैं, जो उफान पर हैं। वैसे छोटे पुल बह तक गए हैं।