किसान मार्च के कारण दिल्ली के सारे बॉर्डर सील, क्या कल से स्कूल बंद हो जाएंगे?

नई दिल्ली: क्या दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद हो जाएंगे? यह सवाल आज हर बच्चे के गार्जियन के मन में उठ रहा है क्योंकि किसानों के जत्थे फिर से दिल्ली कूच कर चुके हैं। उन्हें बॉर्डर पर रोकने के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में सवला उठना लाजिमी है कि दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले एनसीआर के विभिन्न इलाकों के बच्चों का क्या होगा? बॉर्डर सील होने की स्थिति में वो दिल्ली कैसे पहुंच पाएंगे और अपने स्कूल कैसे अटेंड कर पाएंगे? यही सवाल दिल्ली से एनसीआर के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी है। इसलिए गार्जियन को चिंता हो रही है कि आखिर स्कूल बंद होंगे या पढ़ाई जारी रहेगी?क्या है स्कूल बंद होने या खुले रहने के अपडेट?स्कूलों के बंद होने को लेकर अभी न दिल्ली और न एनसीआर के ही किसी इलाके से कोई खबर आई है, लेकिन पूरी संभावना है कि शाम तक कुछ ना कुछ अपडेट मिल जाए। हमारे संवाददाता दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभागों से पता करने में जुटे हैं वो क्या फैसला लेने जा रहे हैं। पता चला है कि सरकारें भी अभी इंतजार कर रही हैं कि किसानों के दिल्ली मार्च का कैसा असर होगा। अगर स्थितियां बिगड़ी नहीं तो स्कूल खुले रखने के विकल्प को ही अपनाया जाएगा, लेकिन हालात बिगड़े तो स्वाभाविक है कि बच्चों को किसी भी खतरे में डालने की जगह स्कूल बंद करने का ही फैसला लिया जाएगा। पूरी दिल्ली में धारा 144 के कारण पूरी दिल्ली में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस धारा के तहत कई तरह की पाबंदियां लागू हो जाती हैं जिनमें भीड़ इकट्ठा करने, रैली या जुलूस निकालने जैसे सामूहिक गतिविधियों पर रोक लग जाती है। उधर, विभिन्न राज्यों से लगी दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है और किसानों के जबरन दिल्ली में प्रवेश की हर आशंका को खारिज करने की ठोस व्यवस्था हो रही है।