‘शराब के नशे’ में पृथ्वी साव के साथ मारपीट, बीच सड़क पर हुआ बड़ा तमाशा

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी साव के साथ मुंबई में कुछ अज्ञात फैंस ने मारपीट की है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की पृथ्वी के साथ हाथापाई कर रही है। उस लड़की के हाथ में बेस बॉल का एक डंडा भी है जिसे पृथ्वी ने भी पकड़ रखा है। इस दौरान लड़की पृथ्वी साव और उसके दोस्तों पर आरोप लगा रही है कि क्लब में उनके साथ मारपीट की गई है। पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ सांताक्रूज स्थित एक होटल में पार्टी करने गए थे।वायरल वीडियो में लड़की को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि पृथ्वी और उनके दोस्तों ने मिलकर मारपीट की है। हालांकि अब यह पूरा मामला पुलिस में चला गया है। ओशिवारा पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें दो को नामजद किया गया है जबकि छह अन्य फैंस का नाम भी FIR डाला गया है। जिन दो लोगों का सामना आया है उसमें शोभित ठाकुर और सना उर्फ सपना गिल का नाम है। रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि मारपीट करने वाले फैंस शराब के नशे में थे।नामजद के वकील ने रखा है अपना पक्षशोभित ठाकुर और सपना के वकील ने उनका पक्ष सामने रखा है। उनके वकील ने पूरी तरह से आरोपों को खारिज किया है और बताया कि मारपीट पृथ्वी साव ने की है। वकील ने अपने बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल पुलिस स्टेशन में काफी देर तक बिठा कर रखा गया और मेडिकल के लिए भी नहीं जाने दिया गया।पुलिस ने रखा पृथ्वी साव का पक्षवहीं शिकायत के मुताबिक यह पूरा मामला सहारा स्टार होटल के पास के पास की जहां पृथ्वी अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए एक रेस्टोरेंट में गए थे। इस दौरान पृथ्वी के पास के पास कुछ फैस आए और उनके साथ सेल्फी लेने लगे। कुछ फोटो और वीडियो लेने के बाद पृथ्वी उनसे माना किया अब अब वे वहां चले जाए लेकिन बावजूद इसके वो नहीं माने।ऐसे में क्रिकेटर ने रेस्टोरेंट मालिक को फोन कर फैंस हटाने के लिए कहा। स्टाफ और मैनेजर ने उस वक्त तो फैंस को वहां हटा दिया लेकिन वे उनका रेस्टोरेंट के बाहर उनका इंतजार करने लगे और फिर जैसे ही पृथ्वी साव बाहर आए उनके साथ मारपीट किया जाने लगा।