Mumbai , 16 मार्च . Pune जिले में धामनगांव में समृद्धि हाइवे पर Saturday को सुबह दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. दोनों को नांदगांव खांडेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Police के अनुसार Saturday को सुबह समृद्धि हाइवे पर धामनगांव के पास एक ट्रक खड़ा था और चालक ट्रक का टायर बदल रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहा अनियंत्रित ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया. इस घटना में ट्रक चालक सुभाष चंद्रबोड़ बोदरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टायर बदल रहे ट्रक चालक मो. इब्राहिम मो. इलियास और क्लीनर मो अमीर मो. सलीम खान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तलेगांव Police की टीम ने दोनों को नांदगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले की गहन छानबीन Police कर रही है.