शिमला, 16 मार्च . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने Saturday सुबह Shimla के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में जाकर शीश नवाया. उन्होंने सुबह-सुबह भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया. डॉ बिंदल ने कहा कि आज पूरे विश्व में Prime Minister Narendra Modi का डंका बोल रहा है और जिस प्रकार से मोदी जी की लोकप्रियता पूरे विश्व में स्थापित हुई है इससे हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले Lok Sabha चुनाव में देश में भारतीय जनता पार्टी 400 पार और हिमाचल में पूरी चार की चार सीटें हम जीतेंगे.
उन्होंने कहा की Prime Minister Narendra Modi की लोकप्रियता किसी से छिपी हुई नहीं है. वह देश ही नहीं विदेश में भी काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में अमेरिका के एक Member of parliament ने विश्वास जताया है कि आगामी Lok Sabha चुनाव में वह फिर से निर्वाचित होंगे. अब तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पीएम मोदी के अंदर विश्वास बढ़ता चला दिखाई दे रहा है. जॉर्जिया से रिपब्लिकन Member of parliament रिच मैककॉर्मिक ने एक इंटरव्यू में कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी काफी लोकप्रिय हैं. मैं भारत में था. मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य कई सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया और पार्टी में उनकी लोकप्रियता देखी. कोई है जो मुझे लगता है कि सबसे लोकप्रिय हैं, तो वह मोदी ही हैं.. वह फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”
बिंदल ने कहा की Prime Minister Narendra Modi एक बार फिर से विश्व के सभी शीर्ष नेताओं को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर काबिज हो गए थे. 2024 के Lok Sabha चुनाव से पहले जारी इस आंकड़े ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस सर्वे ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची जारी की है. इसमें विश्व के सभी लोकप्रिय नेताओं के बारे में आंकड़ों सहित जानकारी दी गई है. इस सूची में Prime Minister Narendra Modi शीर्ष पर काबिज हैं.
/विशाल