नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.10 फीसदी या 63 अंक की बढ़त लेकर 65,344 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.12 फीसदी या 24 अंक बढ़कर 19,355 पर बंद हुआ। आज कई शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। Inox Wind, Mazagon Dock Shipbuilders और Akzo Nobel के शेयर में मजबूत खरीदारी देखने को मिल सकती है। वहीं, Hindustan Copper और Dabur India के शेयर में मंदी के संकेत हैं।इन शेयरों में दिख रही तेजीमोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Tata Steel, Easy Trip Planners, NBCC, Mazagon Dock Shipbuilders और Apollo Tyres पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन शेयरों में मंदी का संकेतएमएसीडी (MACD) ने NHPC, Power Grid Corporation, Hindustan Copper, Prism Johnson और Dabur India शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Inox Wind, Mazagon Dock Shipbuilders, Akzo Nobel, Keystone Realtors और IIFL Finance शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।इन शेयरों में है बिकवाली का दबावजिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Aarti Industries, Kshitij Polyline, Dangee Dums, JBF Industries और Cell Point (India) शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।(डिस्क्लेमर : यहां बताई गई जानकारी शेयरों के लिए सुझाव नहीं हैं। यह जानकारी विभिन्न सोर्सेज से ली गई है। इसके लिए ऑथर या नवभारत टाइम्स डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं है। कृपया शेयरों में निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श ले लें।)