दौसा : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा गुरुवार 16 नवम्बर को राजस्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दौसा के महुआ और सिकराय विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के समर्थन में सांथा गांव में और सिकराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंसीवाल के समर्थन में कड़ी की कोठी पर चुनावी सभा की। इन सभाओं में राजस्थान में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, पेपर लीक जैसे मुद्दों को जेपी नड्डा ने मंच से भुनाने और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश की । राम के मुद्दे पर की घेराबंदी इस दौरान ने राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं पर जमकर हमला बोला । नड्डा ने कहा कि अब ये लोग भगवान राम को याद करते हैं। एक दौर था जब कहा गया था कि भगवान राम काल्पनिक हैं इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को यह भी पता नहीं है कि भगवान राम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे या फिर 13 वर्ष के लिए। अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए नड्डा ने आगे कहा कि इन्हें तो जनेऊ पहनाना भी नहीं आता और अब यह भगवान राम की बात करते हैं। नड्डा ने इस दौरान कांग्रेस पर ,तुष्टिकरण के मुद्दे पर भी मौजूदा सरकार की घेराबंदी की। साथ ही जनता से डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। नड्डा ने अपने संबोधन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाने की कोशिश की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भी तारीफ की।