घरेलू LPG सिलिंडर ₹50, कॉमर्शियल ₹350 महंगा, जान लें दिल्ली में नई दरें

नई दिल्‍ली: होली से ठीक पहले आम आदमी को करारा झटका लगा है। लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलिंडर महंगा हो गया है। न्‍यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि घरेलू एलपीजी के सिलिंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ी है। दिल्‍ली में 14.2 किलो का LPG सिलिंडर अब 1,103 रुपये में मिलेगा। वहीं, कॉमर्शियल एलपीजी के दाम में एकमुश्‍त 350 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। दिल्‍ली में 19.2 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर आज से 2,119.50 रुपये का बिकेगा। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 1,140 रुपये का मिलेगा। एलपीजी सिलिंडर की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं क्योंकि वे वैल्‍यू एडेड टैक्‍स (VAT) के साथ-साथ परिवहन शुल्क पर निर्भर करती हैं। इससे पहले, तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने नए साल के मौके पर कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए थे।5 साल में 45% बढ़ी रसोई गैस की कीमतपिछले कुछ साल में एलपीजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल, 2017 से 6 जुलाई, 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में 58 बार बदलाव किए गए। इससे LPG सिलिंडर की कीमत में 45 प्रतिशत की बढ़त हुई। अप्रैल 2017 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 723 रुपये थी और जुलाई 2022 तक 45 प्रतिशत बढ़कर 1,053 रुपये हो गई।ग्‍लोबल वैश्विक कीमतें घटें तो रसोई गैस पर सब्सिडी देगी सरकारकेंद्र सरकार ने बजट सत्र के दौरान संसद में कहा था कि वह रसोई गैस पर सब्सिडी देने को तैयार है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने लोकसभा में बताया था कि सरकार कुल घरेलू जरूरत का 60 फीसदी गैस आयात करती है। उन्होंने कहा था, ‘200 रुपये की (मौजूदा) सब्सिडी है। यह सब्सिडी क्या है? यह करदाताओं का पैसा है .. जो सबसे कमजोर हैं, हम हमेशा मदद के लिए तैयार हैं अगर इसे इस सदन और माननीय प्रधानमंत्री पर छोड़ दिया जाए यह आदर्श होगा यदि अंतरराष्‍ट्रीय या सऊदी अनुबंध मूल्य 750 डॉलर से और नीचे आ सकता है। इससे घरेलू एलपीजी को और भी किफायती दरों पर बेचा जा सकेगा।’ (IANS इनपुट्स)