इंदौर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। दो दिन में दो बार ऑलआउट हो चुके भारतीय ‘रनबांकुरों’ ने कंगारुओं के सामने महज 76 रन का लक्ष्य रखा है। दूसरे दिन एक छोर से विकेट गिरते रहे तो दूसरा एंड चेतेश्वर पुजारा संभाले रहे। अगर पुजारा 142 गेंद में 59 रन नहीं बना पाते तो भारत 163 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर भरोसा किया और आगे बढ़कर और बैकफुट पर भी कुछ अच्छे शॉट खेले। पुजारा ने मैच में 8 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने नाथन लियोन को टारगेट पर लिया। दरसल, 52वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा नाखुश नजर आ रहे थे, उनका मानना था कि पुजारा और अक्षर पटेल ढीली गेंदों पर भी प्रहार नहीं कर रहे हैं। दोनों क्रीज पर विकेट बचाने की सोच रहे थे तो कप्तान रोहित के दिमाग में रन चल रहा था। ऐसे में उन्होंने 12वें खिलाड़ी ईशान किशन को ड्रिंक्स लेकर मैदान पर भेजा और दोनों प्लेयर्स को बड़े शॉट मारने की नसीहत भिजवाई।बस फिर क्या था। कुछ ही ओवर बाद चेतेश्वर पुजारा ने आगे बढ़कर नाथन लियोन को गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। कदमों के इस्तेमाल से पुजारा ने बॉल स्टेडियम के दूसरे माले में पहुंचा दी। यह छक्का देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा खुशी से फूले नहीं समाए। कैमरे में उनका रिएक्शन कैद हो गया। जहां वह चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट के साथ तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। मगर रोहित की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि कुछ ही ओवर बाद स्टीव स्मिथ ने नाथन लियोन की ही बॉल पर एक जबरदस्त कैच से चेतेश्वर की पारी का अंत किया। दूसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 के स्कोर से की थी, जिन्हें पहले ही सेशन में उमेश यादव और रवि अश्विन की जोड़ी ने समेटा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की सतर्क शुरुआत करते हुए पहले घंटे में 16 ओवर में 30 रन जोड़े और इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया। टीम ने हालांकि इसके बाद अंतिम छह विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए। उमेश (12 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (44 रन पर तीन विकेट) ने सुबह के सत्र में तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि पहले दिन रविंद्र जडेजा (78 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट हासिल किए थे।