लालू से फातमी की मुलाकात
मुलाकात के बाद फातमी ने ट्वीट कर लिखा कि आज लालू यादव जी से सिंगापुर में क़रीब तीन घंटे तक मुलाक़ात की। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी साथ में मौजूद रहीं। उसके बाद एक अन्य ट्वीट में ओसामा जकारिया ने लिखा है कि दरभंगा के पूर्व सांसद ने सिंगापुर में बिहार के पूर्व CM से मुलाक़ात की। इस दौरान पूर्व सांसद ने राज्यसभा सांसद मीसा भारती और लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य भी तस्वीरों में नज़र आईं। खबर है कि 10 फ़रवरी को लालू यादव दिल्ली लौटेंगे।
वीडियो में दिख रहे स्वस्थ्य
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में लालू यादव स्वस्थ्य दिख रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव ने ट्वीट कर शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया था। एक वीडियो भी डाला था। उस वीडियो में भी लालू यादव बिल्कुल स्वस्थ्य नजर आ रहे हैं। लालू ने ट्वीट कर लिखा था कि अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। शरद भाई…ऐसे अलविदा नहीं कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि! फातमी वाली ट्वीट की गई तस्वीरों में बेटियों के साथ लालू यादव बिल्कुल सानंद दिख रहे हैं। मीसा भारती और रोहिणी आचार्य दोनों तस्वीरों में मौजूद हैं।
दिल्ली आएंगे लालू
उसके अलावा वहां राजद के विधान पार्षद विनोद जायसवाल भी मौजूद हैं। इससे पूर्व विनोद जायसवाल ने लालू से सिंगापुर में मुलाकात की थी और कहा था कि बहुत जल्द लालू यादव लोगों के बीच होंगे। आपको बता दें कि लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उन्हें परहेज में रहने को कहा है। लालू को मधुमेह भी है इसलिए उन्हें विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लालू का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के प्रसिद्ध माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दो महीने पहले हुआ था। उसके बाद से लालू अपनी बेटी के पास रह रहे हैं। इससे पूर्व भी उनके आने की अटकलें लगाई जा रही थीं। राजद नेताओं की मानें, तो इस बार लालू जल्द ही भारत लौटेंगे, लेकिन दिल्ली में पहले रहेंगे। उसके बाद बिहार आने का कार्यक्रम बनेगा।