नई दिल्ली : पर्सनल लोन पर होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन जैसे दूसरे लोन्स की तुनला में सबसे अधिक ब्याज दर होती है। इसलिए जब बहुत अधिक जरूरत हो और कोई दूसरा विकल्प ना बचे, तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए। पर्सनल लोन लेने से पहले ग्राहक को विभिन्न बैंकों के ऑफर्स की आपस में तुलना कर लेनी चाहिए। जहां सबसे कम ब्याज दर हो, वहीं से पर्सनल लोन लेना चाहिए। साथ ही प्रोसेसिंग फीस की भी तुलना कर लेनी चाहिए। जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उन्हें अक्सर पर्सनल लोन पर सही ब्याज दर () मिल जाती है। आज हम ऐसे 5 बैंकों की बात करेंगे जो ऑफर कर रहे हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन रेटबैंक ऑफ महाराष्ट्र 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10 फीसदी या इससे अधिक ब्याज दर () ऑफर कर रहा है। इसमें अवधि 84 महीने तक रहेगी। पंजाब एंड सिंध बैंक पर्सनल लोन रेटपंजाब एंड सिंध बैंक 3 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.15 फीसदी से 12.80 फीसदी तक ब्याज दर (Punjab & Sind Bank Personal Loan Rate) ऑफर कर रहा है। इसमें अवधि 60 महीने तक की है।बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन रेटबैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.25 या इससे अधिक ब्याज दर () ऑफर कर रहा है। यहां अवधि 84 महीने तक की है।इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन रेटइंडसइंड बैंक 30 हजार रुपये या इससे अधिक और 25 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.25 फीसदी से 32.02 फीसदी तक ब्याज दर () ऑफर कर रहा है। यहां अवधि 12 से 60 महीनों तक की है।बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन रेटबैंक ऑफ बड़ौदा 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.35 फीसदी से 17.50 फीसदी तक ब्याज दर ()ऑफर कर रहा है। यहां अवधि 48 से 60 महीने तक की है।