क्या रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं भारतीय खिलाड़ी? मजाक-मजाक में कप्तान ने ही खोल दी पोल!

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच तीसरे ही दिन खत्म हो गया। गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को समेट दिया। लेकिन मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मजाक-मजाक ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे खिलाड़ियों की पोल खुल गई। सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या भारतीय खिलाड़ी रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं। रोहित ने क्या कहा?रोहित शर्मा ने कहा कि हर खिलाड़ी किसी न किसी रिकॉर्ड के पास होता है। इसके बाद वह गेंदबाजी देने के लिए जिद्द करते हैं। रोहित ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, ‘तीन स्पिनरों को संभालना मेरे लिए मुश्किल होगा। वे हमेशा माइलस्टोन की तरफ ओर बढ़ रहे होते हैं। जडेजा मुझसे कह रहे थे, मेरे को बॉल दो, मुझे 250 तक पहुंचने के लिए 1 विकेट चाहिए। अश्विन ने चार विकेट लिए थे, वह पांच विकेट के करीब पहुंच रहा था और वह गेंदबाजी करना चाहता था। इन लोगों के साथ इस समय मैं जिस चुनौती का सामना कर रहा हूं। मैं रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन ये लोग इसके बारे में काफी जानते हैं। उनके लिए सही गेंदबाज एंड खोजने की चुनौती हमेशा मेरे लिए होती है। सिराज को लेकर भी कहारोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज के बारे में भी ऐसा कहा। भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरण में वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था। उसमें श्रीलंका की टीम 22 ओवर में ऑलआउट हो गई थी। सिराज ने इस दौरान ही 10 ओवर डाल दिये। उन्हें लेकर रोहित ने कहा- त्रिवेंद्रम में, मुझे लगता है कि हमने श्रीलंका को जल्दी आउट कर दिया था। सिराज 4 विकेट पर थे। उसने उन 22 ओवरों में 10 ओवर डाल दिये क्योंकि उसे 5 विकेट चाहिए थे। मैंने कहा कि भाई टेस्ट क्रिकेट आ रहा है।’