#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा संपत्तियों पर कब्जा करने के बाद पेशावर में बॉलिवुड के दिवंगत अभिनेता
दिलीप कुमार और राज कपूर के घरों की मरम्मत शुरू हुई है.
बात दें कि राज कपूर का पुश्तैनी घर कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है. ये हवेली पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में है.
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार का घर भी पेशावर के इसी इलाके में स्थित है. सरकार की योजना के अनुसार, दोनों सितारों के घरों को उनकी मूल स्थिति में बहाल किया जा रहा है.
बताया जाता है कि दिलीप कुमार का परिवार शहर के एक बिजी मार्केट में छोटी सी गली के एक साधारण घर में रहता था.
जिस घर का दरवाजा अब गिर चुका है और छत भी नहीं हैं. घर का भीतरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है.
अब इन दोनों सितारों के घरों से मलबा हटाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. दोनों घरों को पाकिस्तान ने म्यूजियम में बदलने का फैसला किया है.
जिसके बाद खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने इसे पुनरनिर्माण का फैसला किया. साथ ही, कहा कि गर्व की बात है कि दिलीप कुमार और राज कपूर पेशावर के रहने वाले हैं.