दिग्विजय बोले- कमलनाथ अगले CM कैंडिडेट; शिवराज का तंज- अब होगा उनका परमकल्याण

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे, इसको लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने साफ किया है कि सूबे में अगला चुनाव सीएम रह चुके कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.वहीं, इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है.इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय जी के बारे में यह प्रसिद्ध है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है.
दरअसल, सीहोर के सम्मेलन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा किप्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहेंगे. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय जी के बारे में यह प्रसिद्ध है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है. उन्होंने कहा कि अब यह दिग्विजय एक स्टाइल है कहते क्या है दिल में क्या है और करते क्या हैं यह आज तक कोई नहीं जान पाया.
नशा एक सामाजिक बुराई- CM शिवराज
जहां सोमवार को सीएम शिवराज ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के समय ही मां नर्मदा जी के तट पर स्थित दुकानों को बंद किया गया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत पहले से मध्यप्रदेश में ऐसी आबकारी नीति जो शराब पीने के लिए हतोत्साहित करें वो लाने का हमने प्रयास किया है. नशा एक सामाजिक बुराई है. इसलिए मैंने ही मुख्यमंत्री रहते तय किया था कि मध्य प्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी.
शिवराज ने जनता को दिया खास मैसेज
सीएम ने कहा कि पहले अक्सर क्या होता था कि जब भी आबकारी नीति आती थी 150,200,300 नई शराब की दुकान में प्रस्तावित की जाती थी खोलने के लिए, हमने तय किया कि कोई नई शराब की दुकान नहीं खोलेंगे. इसलिए बरसों से हमारी संख्या स्थिर है. कंपेरटिवली अगर आप देखें तो चाहे रेवेन्यू का मामला हो या चाहे शराब की दुकानों का मामला हो सूबे का रेवेन्यू भी बहुत कम है और शराब की दुकानें भी तुलनात्मक नजरिए से भी बहुत कम है.
हमने कल एक और फैसला किया है. हमने देखा है कि अक्सर शराब की दुकान से लोग शराब खरीदते .वहां जो बैठ के पीने की जगह बनी हुई है. वहां बैठ कर पीते हैं. अब इसके कई दुष्परिणाम होते हैं.
नशे में मां, बहन और बेटी की तरफ पड़ती थी कुदृष्टि- CM
सीएम शिवराज ने बताया कि अगर कोई शराब पी कर निकला तो शराब के नशे में कई बार वो ऐसी अपराधिक परिस्थितियां पैदा कर देता है, जिसके कारण कानून और व्यवस्था की समस्या भी और कई बार मां, बहन और बेटी की तरफ कुदृष्टि भी पढ़ती है. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी होती थी. इसलिए हमने तय किया है मध्य प्रदेश में शराब की दुकान के साथ अहाते नहीं होंगे. नई नीति में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके पहले भी जब नर्मदा सेवा यात्रा निकली थी, तब मां नर्मदा जी के तट पर जो शराब की दुकानें थीं, उनको भी हमने बंद करने का काम किया था.
स्कूल के 100 मीटर की दूरी पर नहीं होगी शराब की दुकान
इसके साथ-साथ यह भी तय किया है कि कोई धार्मिक शैक्षणिक ऐसे जो स्थल हैं, शैक्षणिक में पहले लिखा हुआ था आबकारी पॉलिसी में गर्ल्स स्कूल,गर्ल्स कॉलेज लेकिन अब कोई भी स्कूल-कॉलेज को 100 मीटर दूरी तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी. चूंकि, पहले 50 मीटर यह सीमा हुआ करती थी. किसी धार्मिक स्थल के पास कोई अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान पर कोई दुकान है, जिसके कारण दिक्कत है उस पर भी हम फैसला करेंगे कि वह दिक्कत खत्म हो.
बिटिया के साथ रेप करने पर लटकेगा फांसी के फंदे पर
मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य था जहां हमने तय किया की मासूम बिटिया के साथ अगर कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा.जिसमें कइयों को तो फांसी की सजा हुई है. ऐसे अनेकों कदम हमने उठाए हैं. घरों पर हमने बुलडोजर भी चलाएं, दुराचारी को हम नहीं छोड़ेंगे. कई जगह बुलडोजर चले. क्योंकि केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं होता. उसकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ना यह भी जरूरी हो जाता है.
वहीं, महिला सशक्तिकरण के अनेकों प्रयास लाडली लक्ष्मी बेटी योजना, कन्यादान योजना, बेटियों की पढ़ाई-लिखाई, विवाह के साथ-साथ बहनों को प्रसूति सहायता और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आई है. जो हमारी गरीब और मध्यमवर्गीय बहनों को सशक्त करने का काम करेगी. सीएम ने आगे कहा कि हमारी मातृशक्ति को और सशक्त करने का अभियान लगातार जारी रहेगा. क्योंकि मैं यह मानता हूं, मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर हमारी बहन सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा, और प्रदेश सशक्त होगा तो देश सशक्त होगा.
कमलनाथ जी आपने कौन सी हेल्पलाइन की स्थापित?
वैसे तो मैंने कल ही पूछा था तो वह बता नहीं रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बुलडोजर क्यों चलाया था.आज मैं कमलनाथ जी से एक सवाल और पूछ रहा हूं ताकि सनद रहे उनके राज में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से फेल हो गई थी. उन्होंने वादा किया था घरेलू अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी। कमलनाथ जी आपने कौन सी हेल्पलाइन स्थापित की यह तो बताइए?
हमारी विकास यात्राएं लगातार जारी है. मुझे बताते हुए खुशी है कि, विकास यात्रा में अब तक 27421 लोकार्पण हुए. जिन्हें विकास दिखाई नहीं देता मैं उन्हें दिखा रहा हूं. लोकार्पण का मतलब है जो काम पूरे हो गए हैं उन्हें जनता को समर्पित करना, 27421 लोकार्पण और शिलान्यास जो काम स्वीकृत हैं. उनके शिलान्यास किए गए हैं जोकि 20676 हैं. वहीं, विकास यात्रा में 4 लाख 88 हजार 146 बहनों और भाइयों की समस्याओं का पॉजिटिव समाधान हुआ है.