मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कोचिंग जा रही दसवीं की छात्रा को शोहदे ने रास्ते मे रोक कर प्यार का इजहार कर दिया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी शोहदे ने छात्रा पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और अपनी बाइक छोड़कर अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया, जिसके बाद छात्रा को आनन फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां किशोरी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
वहीं, चाकूबाजी की पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई. इस पर पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके साथी आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.दरअसल, ये घटना घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारका नगर की है.
जानिए क्या है मामला?
इस मामले में घमापुर थाना प्रभारी चंद्रकांत झा ने बताया कि चाकूबाजी की पूरी घटना सात दिसंबर की है. जब दोपहर को नाबालिग लड़की कोचिंग जा रही थी, उसी दौरान एक्टिवा में आए दो में से एक लड़के ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए पहले तो उसे रोका और फिर जब छात्रा नहीं रुकी तो आरोपी उसका पीछा करते हुए उसके पास गया. प्यार का इजहार किया, जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू निकालकर उसके पैर पर हमला कर दिया.
घटना को देखते ही स्थानीय लोग छात्रा को बचाने दौड़ पड़े, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इस दौरान साथी आरोपी अपनी एक्टिवा वहीं पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ.
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
पुलिस के मुताबिक, यह पूरी घटना 7 दिसंबर की बताई जा रही है, लेकिन इस घटना का सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है. छात्रा ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि वह कोचिंग जा रही थी. उसी समय जब एक नाबालिग आया और उसे बुलाकर ले गया.
जहां उसे दूसरा शोहदा मिला और प्यार का इजहार करते हुए अभद्रता करने लगा. उसने जब विरोध किया तो चाकु से लगातार वार कर लुहुलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया. हड़बड़ाहट में आरोपी अपनी एक्टिव भी वहीं छोड़कर भाग गया.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इस दौरान घमापुर थाना पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है, जबकि छात्रा पर हमला करने वाला शोहदा अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा है.
फिलहाल, घमापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही सरगर्मी से तलाश कर एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.