शोभा डे: हनीट्रैप में फंसे DRDO वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। अन्यथा उनकी ‘वर्चुअल प्रेम कहानी’ कहानी हंसी का पात्र होती। प्रदीप ने पाकिस्तानी इंटेजिलेंस के ऑपरेटिव को ‘जारा दासगुप्ता’ समझकर गहरे राज बता दिए। पुणे में रहने वाले वैज्ञानिक को जून में DRDO की शिकायत पर अरेस्ट किया गया। उनपर ऑफिशियल्स सीक्रेट्स एक्ट (OSA), 1923 की धाराएं लगी हैं। महाराष्ट्र ATS ने DRDO वैज्ञानिक के खिलाफ 1,800 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। 203 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। 59 साल के शादीशुदा मजनू का बेटा है जो बालिग हो चुका है, आखिर वह सोच क्या रहे थे? जाहिर है, नैशनल सिक्योरिटी के बारे में तो नहीं! पाकिस्तानी जासूस ने अपने हैंडलर्स की मदद से प्रदीप कुरुलकर के सीने में दबी आग को हवा दी। प्रदीप की सेक्सुअल फैंटेसी को ‘जारा’ ऑनलाइन पूरा कर रही थी। प्रदीप की नजर में जारा लंदन में बैठी हुई थी। उसने एक टेक्स्ट में लिखा, ‘तुम मुझे अपनी ब्रह्मोस दिखाओ, बेब…. और मैं तुम्हें अपने बू*स दिखाऊंगी!कुरुलकर ने इश्कबाजी में ब्रह्मोस से लेकर अग्नि 6 मिसाइल लॉन्चर और अन्य मिसाइल व डिफेंस सिस्टम से जुड़ी बेहद गोपनीय जानकारियां लीक कर दीं। फोटोज, डायग्राम और वीडियोज भी भेजे। एक पाकिस्तानी लैला ने देसी मजनू को ऐसा बेवकूफ बनाया कि वह सही-गलत की सुध खो बैठा। बुजुर्गों को यह क्या हो गया है!अभी तक यह भी साफ नहीं कि ये दोनों विदेशी जमीन पर कभी मिले भी थे या नहीं। हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। DRDO वैज्ञानिक से राज उगलवाने के लिए सेक्सटिंग ही काफी साबित हुई। जी हां, इतना आसान है! कुरुलकर के फोन का फोरेंसिक एनालिसिस करने वाली एजेंसियां बता रहीं हैं कि ऐसी आपत्तिजनक स्थितियां उसके लिए नई नहीं थीं। कुरुलकर के कई एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर रहे हैं, एक महिला तो DRDO वेंडर थी। आखिरी खास उम्र के बुजुर्गों को हो क्या रहा है?83 साल के अल पचीनो ने हाल ही में पुष्टि की कि उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अलफल्लाह पेट से हैं। पचीनो एक और सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो की राह पर हैं जो 79 की उम्र में सातवें बच्चे के पिता बने। हाई प्रोफाइल बूढ़े ऐलान ऐसे करते हैं जैसे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो। 80 प्लस की उम्र में पिता बनकर वह अपनी यौन क्षमता का प्रदर्शन करना चाहते हैं? उनमें से कुछ तो परदादा तक बन चुके हैं। बुढ़ापे में यौन क्षमता का प्रदर्शन क्योंबात लिबिडो या कामेच्छा की करें तो दिवंगत सिल्वियो बर्लुस्कोनी को कौन भूल सकता है? इटली के पीएम रहे बर्लुस्कोनी ने 86 साल की उम्र में दम तोड़ा। अपनी 33 साल की गर्लफ्रेंड मार्टा फसीना के लिए वसीयत में 100 मिलियन डॉलर छोड़ गए। उन्हें यह पता था कि फैसले की आलोचना होगी, एक लेटर में उन्होंने ऐसा लिखा भी था।प्रदीप कुरुलकर एक इंटेलिजेंट, पढ़ा-लिखा, सोच-विचार करने वाले व्यक्ति हैं, मगर महत्वपूर्ण फैसलों में हार्मोन्स की सुनते हैं। वह गाना याद है, मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया? DRDO वैज्ञानिक ने न सिर्फ टॉप-सीक्रेट वेपंस प्रोग्राम की डीटेल्स शेयर कीं, बल्कि दो साथी वैज्ञानिकों के नंबर भी ‘जारा’ को बता दिए। कुरुलकर ऐसी बेवकूफी करने वाले पहले शख्स नहीं। इतिहास, किताबों और फिल्मों में ऐसी महिला जासूसों की कहानियां भरी पड़ी हैं जो प्राइवेट पार्ट्स से सोचने वाले पुरुषों के लिए मुसीबत बनीं।शोभा डे का अंग्रेजी में लिखा मूल ब्लॉग पढ़ने के लिए