लोकतंत्र नए निम्न स्तर पर, मोदी के न्यू इंडिया में निशाने पर सिर्फ विपक्षी नेता… ममता बनर्जी का तीखा हमला

कोलकाता: लोकसभा से बर्खास्त किए गए के मामले में ममता बनर्जी () ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। ममता ने कांग्रेस से पुरानी कड़वाहट को दरकिनार करते हुए इस मुद्दे पर राहुल ( Disqualification) का साथ दिया है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिनने पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। ममता बनर्जी के साथ ही पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने भी ट्वीट किया। हालांकि ममता और अभिषेक दोनों ने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में बीजेपी पर कड़ी टिप्पणी की है। न्यू इंडिया में निशाने पर सिर्फ विपक्षी नेतासीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत में विपक्षी नेता बीजेपी के मुख्य निशाने पर हैं। आपराधिक रिकॉर्ड वाले बीजेपी नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है। वहीं विपक्षी नेताओं को भाषण देने पर बर्खास्त किया जा रहा है! आज लोकतंत्र एक नए निम्न स्तर पर पहुंच गया है।’ ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह डूबते हुए संविधान के ताबूत की आखिरी कील है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। TMC ने कांग्रेस से अलग चुनी थी राह इन दिनों तृणमूल कांग्रेस के साथ कांग्रेस के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। इसकी शुरुआत गोवा चुनाव के समय से ही हो गई थी। तृणमूल ने हाल ही में कालीघाट बैठक में कांग्रेस के साथ ‘नीति’ तय की थी। तृणमूल भी राहुल गांधी पर सीधे हमले की राह पर चल पड़ी। संसद में कांग्रेस और विपक्षी दलों की बैठक में तृणमूल भी नजर नहीं आई। तृणमूल ने मोदी विरोधी खेमे के तौर पर ‘अकेला’ आंदोलन जारी रखा है। लेकिन ममता और अभिषेक दोनों ने अब संसद सदस्यता से बर्खास्तगी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम से जुड़े विवादित बयान के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने अदालत में मानहानि का केस दायर किया था। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक रैली में यह बयान दिया था।