दिल्ली का तो साउथ तक बिक रहा है, ‘एक करोड़ रुपये = एक किलो घी’, कुमार विश्वास के निशाने पर कौन?

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे ने घी के रेट के जरिये तंज कसा है। एक यूजर ने घी की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था कि आपके गांव , शहर में देशी घी के क्या भाव चल रहे हैं। इस पर कुमार विश्वास ने लिखा, दिल्ली का तो साउथ तक बिक रहा है, ‘एक करोड़ रुपये = एक किलो घी’। माना जा रहा है कि कुमार विश्वास का यह ट्वीट दिल्ली के सीएम पर परोक्ष रूप से तंज है। दरअसल, ठग ने सीएम केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए घी वाले कोडवर्ड के इस्तेमाल की बात कही थी। कहां कि बात कहां जोड़ दी कविवरएक यूजर @hindidhara1 ने लिखा कि कहां की बात कहां के साथ ,,जोड़ी कविवर, वाह। वहीं, एक अन्य यूजर @RealYogeshUpad1 ने लिखा कि दिल्ली में तो बहुत कुछ करोड़ों का लगा दिया है सर। एक अन्य यूजर @mukul10 ने लिखा कि कुमार विश्वास जी जो खिलाड़ी जंतर मंतर पर बैठे है उन पर कुछ विचार परकट करना चाहेंगे ? या सत्यपाल मालिक जी ने जो सनसनीखेज खुलासे कियें उस पर? या घी तेल पर ही रह जायेंगे। अच्छा हुआ आप समय रहते निकल लिएएक यूजर @GovindSinghChu6 ने लिखा कि अच्छा हुआ समय रहते आप बाहर निकल लिए नही तो आप से भी इसी घी का लेन-देन करा के तिहाड़ की लाइन में खड़ा किया होता आज। एक यूजर @Sanjeetadi ने लिखा कि भाई साहब ये बताओ क्या ये वही घी है जो आपके पुराने मित्र किसी से व्हाट्सएप से मांग रहे थे। एक यूजर @Rohit999024 ने लिखा कि एक कवि ही ऐसा लपेट सकता है। लेकिन 45 करोड़ के ऊपर का घी लपेट गया पर डकार तक नहीं लिया वो गिरगिट। सुकेश ने लगाए थे सीएम केजरीवाल पर आरोपइस महीने के शुरुआत में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल पर सनसीखेज आरोप लगाए थे। जेल से लिखे लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम और साउथ ग्रुप का नेक्सस है। सुकेश ने दावा किया था कि सीएम केजरीवाल ने उसे 15 करोड़ रुपये टीआरएस कार्यालय में पहुंचाने के लिए कहा था। सुकेश का कहना था कि इन पैसों को मांगने के लिए 15 किलो घी कोडवर्ड का इस्तेमाल किया गया था।