नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने शानदार जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसआईयू ने जीत हासिल की है।देखिए आखिरी राउंड के नतीजे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है। एबीवीपी ने तीन पदों पर बढ़त हासिल की। एबीवीपी के तुषार डेढ़ा ने अध्यक्ष पद पर आगे चल रहे हैं। वहीं, वाइस प्रेजिडेंट पद पर NSUI ने बढ़त बनाई हुई है। सेक्रेटरी पोस्ट पर अपराजिता ने एनएसयूआई की यक्षना शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला है। जॉइट सेक्रेटरी पोस्ट पर सचिन बैंसला ने भारी बढ़त बना रखी है। डीयू स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइट सेक्रेटरी पदों के लिए 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस से जुड़े नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), माकपा समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) से संबद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने चारों पदों पर उम्मीदवार उतारे थे। प्रेजिडेंट पदरुझानजीत-हारतुषार डेढ़ा (ABVP)आगेहितेश गुलिया (NSUI)पीछेआयशा अहमद (AISA)पीछेआरिफ सिद्दिकी (SFI)पीछे वाइस प्रेजिडेंटरुझानजीत-हारसुशांत धनखड़ (ABVP) पीछेअभि दहिया(NSUI)आगेअनुष्का चौधरी (AISA)पीछेअंकित (SFI)पीछेसेक्रेटरीरुझानजीत-हारअपराजिता (ABVP)आगेयक्षना शर्मा (NSUI)पीछेआदित्य प्रताप सिंह (AISA)पीछेअदिति त्यागी (SFI)पीछेजॉइंट सेक्रेटरीरुझानजीत-हारसचिन बैसला (ABVP)आगेशुभम कुमार चौधरी (NSUI)पीछेअंजलि कुमारी (AISA)पीछेनिष्ठा सिंह (SFI)पीछे